Skip to main content

From Sep 5, 2018, Standards 6th to 8th children in the schools of Haryana will be glued to the TV from 9:50 am to 11:20 am every Wednesday and Saturday. To promote holistic development, Tim Tim Tara programs will be telecast through Edusat, with the first topic being ‘Win by Handling Bullying’.

सूचना: हरियाणा राज्य में कक्षा छठी, सातवीं आठवीं के विद्यार्थियों के समग्र विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए टिम टिम तारा नामक कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश भर के स्कूलों में एजुसेट डीटीएच् माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रसारण समय सुबह 9: 50 से 11:20 तक होगा। यह प्रसारण सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कार्यदिवस के दिन किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रथम प्रसारण 5 सितंबर 2018 को किया जाना है, इस बार के कार्यक्रम का विषय धौंस और धमकी से निपटना है।  

Leave a Reply

18 + 13 =